Podcast क्या है? Podcasting करके पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं, कि पॉडकास्ट क्या है| पॉडकास्ट कैसे बनाते हैं, और Podcast के फायदे क्या है ? आप इसे कैसे लाभ ले सकते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा कि पॉडकास्ट क्या है और पॉडकास्ट करके हम पैसे कैसे बना सकते हैं |
![]() |
Podcast Kya Hai ? |
ऐसे देखा जाए तो Podcast एक बहुत ही पुरानी चीज है, जो आजकल के समय में फिर से देखने को मिल रही है| और दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, जी हां दोस्तों आप जो पुराने समय में रेडियो में सुना करते थे| वही आज Podcasting के नाम से जानी जाती है, आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब हम सभी लोग इतना अपने काम में उलझे हुए हैं, हमें बुक्स पढ़ने और आर्टिकल्स पढ़ने का इतना टाइम नहीं मिल पाता वहीं पर Podcast हमारी मदद करता है| कि हम कैसे यही आर्टिकल को सुन सके जैसे आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, लेकिन आप अगर इसे सुन रहे होते तो यह पॉडकास्टिंग कहलाती |
धीरे-धीरे यह हमारे भारत देश में भी बढ़ रहा है, और आजकल लोग ऑडियोबुक सुनना पसंद करते हैं|
तो आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि असल में पॉडकास्ट क्या है और कैसे काम करता है |
पॉडकास्ट कैसे करें शुरुआत ?
Podcasting करने के लिए हमारे पास में बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है, बस हमें जरूरत पड़ती है| सही ऑडियंस की जहां पर आप की Podcast सुनने के लिए लोग आए मतलब कि यह आपकी कोई वेबसाइट भी हो सकती है | या आपका कोई एप्लीकेशन और आजकल तो यूट्यूब में भी लोग पॉडकास्टिंग करते हैं| आपने अक्सर देखा होगा कि किसी वीडियो में सिर्फ कोई फोटो लगी होती है| और पीछे सिर्फ आपको एक ऑडियो चलता सुनाई देता है| यह भी एक प्रकार की पॉडकास्टिंग ही है, जिस पर एक फोटो लगा कर के अपनी आवाज के माध्यम से जानकारी को सुनाया जा रहा होता है| ऐसे ही आप भी अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके पॉडकास्टिंग कर सकते हैं|
अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट है| तो आप अनेकों प्रकार की पॉडकास्टिंग प्लगइन को इंस्टॉल करके अपनी वॉइस रिकॉर्ड करके उसमें अपलोड कर सकते हैं| आपके विजिटर्स आपकी ऑडियो को जरूर सुनेंगे|
मार्केट में और भी काफी सारी Podcasting Websites उपलब्ध है, जैसे वीडियो के लिए यूट्यूब|
Podcast शुरू करने के लिए आपको एक अच्छे ( Microphone & Audio Editor Software) की जरूरत पड़ती है |
(10 सबसे बेहतरीन माइक्रोफोन पॉडकास्टिंग शुरू करने के लिए)
आपको 6 Best Apps and Software for Recording Podcasts के बारे में बताना चाहूंगा
1. Audacity
2. GarageBand
3. Apple Logic Pro X
4. Adobe Audition
5. Hindenburg Journalist
6. Zencastr
पॉडकास्टिंग करने के फायदे क्या है ?
दोस्तों जैसा कि हम अभी तक जान चुके हैं, कि पॉडकास्टिंग एक काफी अच्छी चीज है| जिसे लोग काफी पसंद करते हैं| और यह चीज इंडिया में काफी तेजी से फैल रही है, और हमारे यहां पर भी ज्यादा से ज्यादा लोग ऑडियोबुक सुनना पसंद करते हैं|
अब बात आती है| कि हम पॉडकास्टिंग करके क्या कर सकते हैं जिससे हमारा भी फायदा हो|
पॉडकास्टिंग करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं जैसे कि आप अगर यूट्यूब चैनल बनाएं या फिर बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर लोग बैठकर सुनने आते हैं आप वहां पर अपनी आवाज लोगों तक पहुंचा सकते हैं और आपके पास जो भी जानकारी या फिर आपको सिखाना चाहते हैं तो सिखा सकते हैं| बुक्स को पॉडकास्ट में कन्वर्ट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं| क्योंकि मार्केट में जो भी ऑडियोबुक मिलती है वह भी किसी ना किसी द्वारा रिकॉर्ड की जाती है आप भी इसी तरह से ऑडियोबुक्स रिकॉर्ड कर सकते हैं|
Website audience
जब हम बात कर रहे हैं ऑडियो सुनने की तो आप अपनी वेबसाइट पर भी अपने आर्टिकल को रिकॉर्ड करके पॉडकास्टिंग कर सकते हैं ताकि कोई अगर आपका आर्टिकल सुनना चाहे तो सुन सके इससे आपकी ऑडियंस बढ़ने के साथ में सुन भी सकती है अगर वह बिजी है तो उसे पढ़ने की जरूरत नहीं होगी वह सीधे ही आपके आर्टिकल को सुन पाएगा इससे आप की ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ जाएगी क्योंकि आपके आर्टिकल्स पढ़ने के साथ में सुन भी सकते हैं|
पॉडकास्टिंग करने के लिए आप से 7 टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करना चाहेंगे|
Picking The Right Topic ( Podcast का अच्छा टॉपिक चुने )
पॉडकास्ट की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे टॉपिक की जरूरत पड़ेगी कि आप किस टॉपिक पर अपना पॉडकास्ट बना सकते हैं आप चाहे तो अपने एक्सपीरियंस शेयर कर के लोगों को कुछ सिखा सकते हैं या फिर आप कोई स्टोरी सुना सकते हैं या फिर कोई डायलॉग इस तरीके का कोई टॉपिक आप सोच सकते हैं और पॉडकास्टिंग की शुरुआत कर सकते हैं|
Branding ( ब्रांड बांये )
ब्रांडिंग के ऊपर आपको काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा आप जिस भी टॉपिक के बारे में पॉडकास्ट बना रहे हैं आप उसी टॉपिक को पूरा शुरुआत से अंतिम तक बनाइए और अपने पॉडकास्ट की क्वालिटी काफी अच्छी रखनी होगी जैसे कि आप का ऑडियो और आपका माइक्रोफोन अच्छा होगा तो आपकी पॉडकास्टिंग सफल होगी|
Format and Structure ( समय और कंटेंट पर धयान रखे )
आपको अपनी ऑडियंस का काफी ध्यान रखना होगा आप वीडियो और ऑडियो दोनों बना सकते हैं और अलग-अलग प्लेटफार्म पर दे सकते हैं जहां पर अगर कोई वीडियो पसंद करता है तो वह वीडियो देखें और अगर कोई ऑडियो सुनना चाहता है तो वह ऑडियो ही सुने इसके साथ में आपको समय का और दिनों का काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा अगर आप सप्ताह में या महीने में पॉडकास्टिंग करते हैं तो आपको ऐसा ही करना होगा ताकि आपको सुनने वाले लोग सही समय पर सही जगह पर उपस्थित हो|
Have A Plan ( एक अच्छा प्लान रखे )
आपके पास में एक अच्छा प्लान होना चाहिए जिससे आप अपने पॉडकास्ट की क्वालिटी और कन्वर्जन को अपनी ऑडियंस तक ठीक तरीके से पहुंचा पाए अगर इसमें किसी भी तरीके की कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आपको इसे समझना होगा और सारी चीजों को सही करना होगा|
Having All The Right Equipment ( सही गैजेट्स चुने )
अगर आप अपनी पॉडकास्टिंग को लेकर के काफी ज्यादा सीरियस है तो आपको यह बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा कि जो आपके माइक्रोफोन और ऑडियो की क्वालिटी है वह बहुत ही अच्छी हो नहीं तो आपकी ऑडियंस आपसे खुश नहीं होगी और आप सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए ध्यान रखें कि आपके पास में सही इक्विपमेंट्स उपलब्ध हो|
Growing Your Audience ( ऑडियंस बनाये)
अपनी ऑडियंस का ध्यान रखें और उनसे सोशल मीडिया में बातचीत करके सभी के सवालों का जवाब दें और अपने पॉडकास्टिंग से जुड़ी हुई छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी बातों को अपने ऑडियंस के साथ में शेयर करें ताकि सभी लोग आपसे जुड़े रहें और आपकी पॉडकास्टिंग में आप का साथ दें क्योंकि अगर आप के सुनने वाले नहीं होंगे तो आपकी पॉडकास्टिंग तो कोई मतलब नहीं होगा इसलिए आपको अपनी ऑडियंस का ध्यान रखना है ताकि आपकी ऑडियंस हमेशा आप से जुड़ी रहे|
Making Money ( पेसे कैसे बनाये )
वेबसाइट में जिस तरीके से आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए जाते हैं, वैसे ही आप ऑडियो को भी मोनेटाइज कर सकते हैं आपने देखा होगा काफी सारे एप्लीकेशन में जब आपको सुनते हैं तो वहां पर बीच में एडवर्टाइजमेंट आती है आजकल यह बहुत ज्यादा ट्रेनिंग में है और सभी लोग इसका उपयोग करते हैं तो आप बहुत सारी जगह से पैसे कमा सकते हैं अपनी वेबसाइट में ऑडियो को अपलोड करके या फिर अपनी आवाज के माध्यम से किसी बुक को रिकॉर्ड करके |
वेबसाइट के माध्यम से मोनेटाइज करके
ऑडियो बुक को बेच करके
अपनी पॉडकास्ट में फेमस पर्सनालिटी के बारे में बताएं जिससे लोग आपको अधिक पसंद करेंगे
पॉडकास्ट में आप लोगों का इंटरव्यू भी कर सकते हैं|
वेबसाइट के माध्यम से मोनेटाइज करके
ऑडियो बुक को बेच करके
अपनी पॉडकास्ट में फेमस पर्सनालिटी के बारे में बताएं जिससे लोग आपको अधिक पसंद करेंगे
पॉडकास्ट में आप लोगों का इंटरव्यू भी कर सकते हैं|
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी सारी चीजों के बारे में पता चला होगा और आप एक अच्छी पॉडकास्टिंग के बारे में जान गए हैं अगर आप पॉडकास्टिंग करना चाहते हैं या फिर आप अपने किसी मित्र को पॉडकास्टिंग के बारे में बताना चाहते हैं तो आप उसे बता सकते हैं और यह आर्टिकल उसे शेयर भी कर सकते हैं अगर आप पॉडकास्टिंग से जुड़ी किसी भी चीज को खरीदना चाहते हैं जैसे कि माइक्रोफोन उसके बारे में भी आपको इस ब्लॉग में आर्टिकल्स मिल जाएंगे आप उन्हें पढ़ करके एक सही माइक्रोफोन ले सकते हैं जिससे आपकी पॉडकास्ट बहुत ही सुंदर और अच्छी हो जिसमें आप सफल हो सके|
Comments
Post a Comment