10 Best Microphone For YouTube Videos

दोस्तों  10 सबसे अच्छे माइक्रोफोन की बात करेंगे जो आपके  यूट्यूब  की वीडियो क्वालिटी और भी ज्यादा सुंदर और अच्छा बना देगा |   यूट्यूब वीडियो क्वालिटी का चलन काफी बढ़ गया है और हम तेजी से HD Videos Full Hd Videos 4k Videos  क्वालिटी को देखने लगे हैं लेकिन वही पर बात आती है कि अगर आपकी वीडियो क्वालिटी काफी अच्छी है, तब आपके लिए एक अच्छे (Microphone For Youtube Videos)  माइक्रोफोन की जरूरत पड़ती है जो आपकी यूट्यूब वीडियो को चार चांद लगा सके|  क्योंकि सिर्फ वीडियो हुई अच्छी होने से ऑडियंस अट्रैक्ट नहीं होगी जब तक आपकी वॉइस क्वालिटी अच्छी नहीं होगी| 


आइए जानते हैं आप किस तरीके का Youtube Microphone ले सकते हैं |

Microphone For Youtube
Microphone For Youtube Twitch Podcasting Radio &  Rapping


 बात यह आती है, कि हमें किस तरीके का माइक लेना चाहिए यह सारी बातें आप पर ही निर्भर करती है कि आप किस तरीके की वीडियो बनाना पसंद करते हैं (Indor Youtube Videos or outdoor Youtube Videos) और आप अपना वीडियो कैसे सूट करते हैं  किस DSLR  कैमरे से ( Microphone For DSLR)  शूट करते हैं |  या फिर अगर आप गेमिंग (Microphone For Gaming) करना पसंद करते हैं| तो आप कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हैं इसलिए आपको एक ऐसे माइक्रोफोन ( Microphone For Pc) जरूरत है | 


तो आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मार्केट में किस तरह के माइक्रोफोन मिलते हैं | 


USB Microphone - यूएसबी माइक्रोफोन आपकी यूट्यूब वीडियोस के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है| इस तरीके का माइक्रोफोन आप अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं अगर आप गेमिंग करते हैं और यूट्यूब गेमस्ट्रीम करना चाहते हैं|  यह माइक्रोफोन आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के मदद से काफी अच्छा वर्क करता है क्योंकि यह डायरेक्टली ही आपकी कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है तो इसको काफी पावर मिलती है और इसकी वॉइस क्वालिटी काफी अच्छी होती है किसी और माइक्रोफोन के कंपैरिजन में|

Microphone Zone
USB MICROPHONE

Camera Microphone -  कैमरा माइक्रोफोन आपकी आउटडोर यूट्यूब वीडियो सूट के काफी काम आ सकता है यह आप अपने डीएसएलआर कैमरे के साथ में कनेक्ट करके एक्सटर्नल माइक्रोफोन (External Microphone) की तरह यूज कर सकते हैं |


Microphone Zone - Camara Mic
Shotgun Mic For Camera


  • DSLR Microphone

  • 3.5 Jack Microphone

  • 2.5 Jack Microphone

  • Wireless Microphone

  • Shotgun Microphone


Lavalier Microphone - लेबल और माइक्रोफोन को लैपल माइक भी कहा जाता है यह बहुत ही छोटा सा ( micro Mic) होता है|  जो आप अपने बॉडी के साथ क्लिप करके यूज कर सकते हैं | इसमें सिर्फ माइक यूज़ करने वाले व्यक्ति की ही वॉइस आती है और यह एक काफी अच्छा माई के अगर आप इंटरव्यूज कर रहे हो किसी का या फिर आप कहीं आउटडोर शूटिंग कर रहे हो |  यह भी एक एक्सटर्नल माइक्रोफोन (External Microphone) है|

Collar Mic Condenser for YouTube Video
 Collar Mic Condenser for YouTube Video


  • Wired Lavalier Microphone

  • Wireless Lavalier Microphone

  • Smartphone Lavalier Microphone with 3.5 Jack


Smartphone Microphone -  स्मार्टफोन की क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी हो जाने के कारण और कैमरा क्वालिटी बहुत ही बढ़ जाने के कारण लोग अपने स्मार्टफोन से ही यूट्यूब वीडियोस और इवेंट्स वीडियोस बनाना पसंद करते हैं ऐसे में मार्केट के अंदर स्मार्टफोन से जुड़े हुए काफी सारे माइक्रोफोन अवेलेबल है अगर आप  स्मार्टफोन से वीडियो की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं|  बस आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि केवल कितनी बड़ी है क्योंकि स्मार्टफोन से आप की दूरी जितनी भी है उसमें यह देखना होगा कि आपका माइक्रोफोन आपके स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ हूं ऐसे में आप वायरलेस माइक्रोफोन का भी सहारा ले सकते हैं| 


  • Ios Microphone -  आईफोन के लिए आईओएस माइक्रोफोन आते हैं|

  • Android Microphone -  एंड्रॉयड के लिए भी काफी सारे माइक्रोफोन मार्केट में उपलब्ध है| 


Budget - सबसे खास बात का ध्यान रखना होगा आपके बजट अगर आपका बजट सही है तो आप और भी अच्छे माइक्रोफोन मार्केट में देख सकते हैं क्योंकि माइक्रोफोन की रेंज ₹100 से लेकर के 1000000 रुपए तक भी मार्केट में अवेलेबल है यह आपको देखना होगा कि आपके लिए कौन सा माइक्रोफोन सही है जो आपके काम आ सके और आपके काम को पूरा कर सके|


 10 बेहतरीन माइक्रोफोन फॉर युटुब वीडियोस ( 10 Microphone For Youtube videos)


Blue Yeti Mic For Recoding And Trimming on Computer Pc 

Microphone zone - Blue Yeti
Blue Yeti Mic

Blue Yeti यूएसबी माइक्रोफोन सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला माइक्रोफोन है, जो ( Youtuber, twitch, Skype, Zoom) जैसी बड़ी बड़ी प्लेटफार्म के लिए यूज किया जाता है| और आप देख सकते हैं कि इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस और बड़े यूट्यूब 

Blue Yeti Mic  का उपयोग करते हैं| 


 यह एक यूएसबी माइक्रोफोन है इसमें आपको Bass और ट्Trable कंट्रोलर भी देखने को मिल जाता है|  साथ ही आप इसका वॉल्यूम भी कंट्रोल कर सकते हैं| 


 यह प्लग एंड प्ले की ऑप्शन के साथ में आता है आपको कोई भी एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती आप डायरेक्टली ही यूएसबी के माध्यम से इसे कंप्यूटर में लगाकर उपयोग कर सकते हैं|


Blue Yeti Review In Hindi



Apogee Mic Plus For Vocals and Instruments recording


Microphone zone Apogee Mic Plus
Microphone zone Apogee Mic Plus


यह माइक भी सबसे ज्यादा पॉपुलर है यूएसए में अगर आप एक प्रोफेशनल और एक्सपर्ट लेवल की सिंगिंग और इंस्ट्रुमेंटल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको इस माइक की जरूरत पड़ेगी हालत यह माइक थोड़ा सा महंगा है जो कि आपको 25 से 30,000 के बीच में ही पड़ेगा लेकिन आप इस माइक की मदद से काफी अच्छी वह कल रिकॉर्ड और सिंगिंग ही कर पाएंगे अगर आप एक अच्छी पॉडकास्टिंग करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए माइक परफेक्ट होगा|


यह माइक भी एक यूएसबी माइक है और इससे आप एचडी रिकॉर्डिंग कर कर सकते हैं|


इस माइक का उपयोग आप यूट्यूब वीडियो पॉडकास्टिंग वोकल रिकॉर्डिंग इंस्ट्रुमेंटल रिकॉर्डिंग करने के लिए कर सकते हैं|




Focusrite Scarlett Studio 2i2 bundle With Pro tools

Microphone Zone
Microphone Studio bundle


यह माइक्रोफोन यूट्यूब रिकॉर्डिंग और आपकी सिंगिंग एक्टिविटीज में काफी ज्यादा हद तक उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि यह माइक आपके हेडफोन के साथ में भी आता है और इसके साथ में आप को फैंटम पावर इक्विपमेंट्स वीडियो भी देखने को मिलता है तो यह माइक्रोफोन कंपलीट पैकेज के साथ में आता है जहां पर आपको कुछ और एडिशनल लेने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ और सिर्फ इसी स्टूडियो बंडल को ले करके अपने काम की शुरुआत कर सकते हो इसमें माइक और हेडफोन का काफी अच्छा कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है और यह आपको ₹22000 से लेकर के ₹25000 की रेंज में मिल जाता है इसकी काफी सारे और भी अलग-अलग वैरीअंट मार्केट में उपलब्ध है आप उनको भी देख सकते हैं लेकिन यह जो हमने आपको यहां पर बताया है यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला माइक्रोफोन है| 




Rode NT2-A studio Condenser Microphone


Microphone Zone
Rode NT2-A Studio Condenser Microphone

अगर आप स्टूडियो लेवल की सिंगिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए यह माइक काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है यह पोलर पाटन के साथ में आता है और इसमें आप नॉइस कैंसिलेशन को 5 डेसीबल तक और भी ज्यादा कम कर सकते हैं इसके लिए आपको फैंटम पावर की रिक्वायरमेंट होगी बस अगर आप फैंटम पावर इसमें कनेक्ट कर देते हैं तो यह माइक्रोफोन धूम मचाने के लिए तैयार है और आप इससे एक बहुत ही सुंदर प्रोफेशनल लेवल की वीडियो वह कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे| 


कि माइक्रोफोन आपको 30000 से लेकर के 35000 तक के बीच में मिल जाएगा|


 अभी का नया प्राइस आप यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं|




Razer seiren X Cardioid Condenser Ps4 Microphone

Microphone zone
यह माइक्रोफोन स्पेशली फॉर गेम स्ट्रीमर के लिए बना हुआ है, जो लोग ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं| और गेम के ऊपर कॉमेंट्री करते हैं अगर आप किसी भी तरीके का वॉइस ओवर करना चाहते हैं| तो यह माइक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है| यह नॉइस को काफी हद तक रिड्यूस करके बैकग्राउंड न्यूज़ को एकदम हटाकर और वॉइस को एकदम अट्रैक्टिव  बना देगा|  यह माइक्रोफोन PS4 प्लेस्टेशन की ऑफिस लाइसेंस के साथ में आता है|



Samson Go Mic
microphone zone
अगर आप घूमना फिरना पसंद करते हैं और ज्यादातर बाहर रहते हैं और अपनी वीडियोस को आउटडोर में शूट करते हैं तो आपके लिए यह माइक्रोफोन काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि यह एक ट्रैवलिंग माइक्रोफोन है इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं अपने पॉकेट में फोल्ड करके रख सकते हैं यह यूट्यूबर पर की काफी अच्छी चॉइस है, क्योंकि यह बजट फ्रेंडली भी है और इसको हम अपने पॉकेट में रख सकते हैं| यह माइक ओमनीडायरेक्शनल और  कार्डियॉयड  दोनों तरीके से काम कर सकता है इसमें आपको 20hz to 18000hz  तक का अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है|  यह काफी सालों से यूट्यूबर की अच्छी चॉइस बना हुआ है क्योंकि इस माइक्रोफोन से आप काफी सारी चीज है आसानी से कर सकते हैं क्योंकि यह वायरलेस मोड और पॉकेट फ्रेंडली बजट फ्रेंडली है| 



Audio- Technica AT2050 Multi-Pattern Condenser

Microphone Zone

ऑडियो टेक्निका माइक्रोफोन भी एक अच्छे ब्रांड के साथ आता है,  अगर आप ड्रम इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक को रिकॉर्ड करना चाहते हैं या फिर सिंगिंग और रेप करना चाहते हैं तो यह माइक आपके लिए परफेक्ट होगा क्योंकि यह 80hz  हाई पास फिल्टर के साथ में 10 डेसीबल  फर फर करता है इसका मतलब कि यह हाई साउंड के  दबाव से भी अच्छी वॉइस क्वालिटी दे सकता है|


 इसमें ऑडियो कैप्सूल भी काफी बड़ा है, तो जो भी इसके सामने बोला जाएगा वह डायरेक्टली ही पिक करके उसको लेबर करता है जिसके कारण की  क्लियर साउंड सुनाई देता है|

तीन तरह के मोड पर भी काम कर सकता है|

Omni , Cardioid, Figure-of- Eight 

ऑडियो टेक्निका 2050 आपको 20,000 से लेकर 23000 की प्राइस रेंज में मिल जाएगा| 




AKG C214 Cardioid condenser 

Microphone zone

युटुब पर की एक और सबसे अच्छी पसंद इस माइक्रोफोन में आपको दो कैप्सूल देखने को मिलते हैं, यह लाउडर से भी लाउड वॉइस को कैप्चर कर सकता है up to 156db  अगर आप गेमिंग करते हुए काफी ज्यादा लाउड चलाना पसंद करते हैं तो यह माइक आपके लिए है यह माइक आपकी वॉइस को फ्लैट कर देगा और वॉइस आपकी काफी ज्यादा इंप्रूव कर देगा क्योंकि इसमें आपको Bass cut Filter कि साथ आता है|  हालांकि यह आपको 30000 से 32000 की रेंज में आएगा लेकिन अगर आप इसको एक बार लेंगे तो आपका पैसा वसूल हो जाएगा क्योंकि आप जो क्वालिटी देखना चाहते है | आप एक बार इसका रिव्यूवी देख सकते हैं तो आपके लिए इसके बारे में जानना काफी आसान हो जाएगा|




Blue Snowball ICE USB Mic for Recording & Streaming on Pc 

Microphone zone
दोस्तों अगर आपने अभी यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है और आप चाहते हैं कि आप काफी बजट में और एक अच्छा सा माइक्रोफोन ले पाए जो कि आपकी वीडियो क्वालिटी को काफी हद तक सुधार दें और आप ऑनलाइन गेमस्ट्रीम कर पाए या फिर आप किसी वीडियो में वॉइस ओवर कर पाए या अगर आप सोच रहे हैं कि पॉडकास्टिंग कर सके तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है ब्लू स्नोबॉल आइस माइक्रोफोन यह माइक्रोफोन एक यूएसबी माइक्रोफोन है जो आपके लैपटॉप और कंप्यूटर से डायरेक्टली कनेक्ट हो जाता है इसमें आपको काफी अच्छी वीडियो क्वॉलिटी देखने को मिलेगी जब आप इससे ऑडियो को रिकॉर्ड करेंगे | 

 ज्यादातर यूट्यूब पर और नए पॉडकास्ट करने के लिए लोग स्नोबॉल को लेना ही पसंद करते हैं क्योंकि यह आपके बजट में आ जाता है स्नोबॉल आई आपको 5000 से 6000 के बीच में आ जाएगा और आप इससे अपना शुरुआत कर सकते हैं आप इससे ऑनलाइन क्लासेज के लिए भी यूज कर सकते हैं और आप चाहे तो इसके साथ में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं| 




Boya BYM1 Onidirectional Lavaier Condenser

 Microphone zone

अगर आपको तलाश थी एक अच्छे लेबलर माइक की जो आपकी यूट्यूब वीडियोस में काफी ज्यादा जान डाल सके और अगर आप कैमरे से या फिर आप डीएसएलआर से और आप अपनी वीडियोस को बाहर आउटडोर पर सूट करते हैं सभी कंडीशन में आपकी  मदद करने के लिए यह माइक्रोफोन बेस्ट है| 


 अभी तक हमने काफी महंगे और स्पीडी ओ लेवल के प्रोफेशनल लेवल के माइक्रोफोंस की बात करी थी लेकिन यह माइक्रोफोन आप किसी भी कंडीशन में यूज कर सकते हैं कि कि यह काफी सारे अटैचमेंट और एक्सेसरीज के साथ में आता है इसमें पावर का ऑप्शन भी है क्योंकि इसमें एक गीत है माय सेल्फ यूज़ होता है जिसके कारण आपकी वॉइस काफी अच्छी और सुंदर लगती है इसमें नॉइस कैंसिलेशन भी मिल जाता है और यह सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला लेबल माइक है जो स्मार्टफोन से लेकर डीएसएलआर तक में यूज किया जा सकता है|  इसमें आपको वायर भी काफी लंबी मिल जाती है तो आप अगर आउटडोर वीडियो शूट करना चाहते हैं तो आप डीएसएलआर को ट्राइपॉड पर लगा कर के अपने आपको सूट कर सकते हैं इस लेबल और माइक के ऑडियो के साथ|




दोस्तों अभी तक हमने काफी सारे माइक्रोफोंस की बात की जिसकी रेंज ₹1000 से लेकर के ₹35000 तक की थी आप अपने हिसाब से अपना माइक्रोफोन चुन सकते हैं जो आपके लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है हमने आपको सभी प्रकार के माइक्रोफोन के बारे में बताने का प्रयास किया है आशा करते हैं आप इस आर्टिकल को पढ़कर  सही जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे|  अगर आप कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें फीडबैक दे सकते हैं|




Comments